अजय और सलमान को ऑफर हुआ एक ही रोल, बीच में अटकी ये फिल्म


बॉलीवुड के दो एक्‍शन हीरो अजय देवगन और सलमान खान के सामने फिर से 25 साल पहले स्थिति आ गई है। उस वक्त राकेश रोशन जब फिल्म ‘करण-अर्जुन’ बनाने की तैयारी में लगे थे तो उस समय भी ऐसी ही परेशानी हुई थी। दरअसल, करण-अर्जुन में सलमान ने जिस किरदार को निभाया था वह पहले अजय को ऑफर किया गया था। अब ठीक वैसी ही स्थिति दोबारा इन दोनों अभिनेताओं के सामने खड़ी हो गई है।


दोनों को एक ही किरदार निभाने के लिए कह दिया गया है


फराह खान और रोहित शेट्टी द्वारा निर्मित ‘हम पांच’ के लिए अजय और सलमान दोनों से संपर्क किया गया है। दोनों को एक ही किरदार निभाने के लिए कह दिया गया है। हालांकि अभी तक दोनों में से किसी ने भी इसके लिए हामी नहीं भरी है। दोनों ही कलाकार नीजी जीवन में भी अच्छे दोस्त हैं। फिल्म जानकारों कि मानें तो सलमान ने जिस स्क्रिप्ट को सुना है उसका नैरेशन दो हफ्ते पहले ही अजय को भी दिया जा चुका है। दोनों को एक ही किरदार के लिए अप्रोच किया गया है और दोनों ही रोहित शेट्‌टी के काफी करीब हैं।


जो पहले हां कहेगा उसके साथ फिल्म की शूटिंग होगी शुरू


अजय जहां रोहित के साथ कई बार काम कर चुके हैं, वहीं सलमान ने एक भी बार रोहित के साथ काम नहीं किया हैं। पर रोहित की इच्छा है कि वह एक फिल्म सलमान के साथ करें। रोहित काफी लंबे समय से इसकी तैयारी में जुटे हैं। दोनों को यह स्क्रिप्ट अप्रोच करने का कारण यह है कि इस वक्त दोनों अपने-अपने काम में व्यस्त चल रहे हैं और उन्हें पूरा करते ही इस फिल्म में लग जाएंगे। ऐसे में निर्माताओं को जो अभिनेता पहले हां कहेगा उसी के साथ फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी जाएगी।


रोहित और फराह ने सलमान के साथ जिस स्क्रिप्ट को लेकर चर्चा हुई थी वह 7 भाइयों की कहानी के इर्द-गिर्द घूमते थी लेकिन सलमान के ही कहने पर फिल्म सात नहीं बल्कि पांच भाइयों के इर्द-गिर्द करते हुए फिर से लिखी गई। सलमान फिल्म का टाइटल ‘हम पांच’ भी रखना चाह रहे हैं