इंदौर। विगत दिनों देश भर में पत्रकारों के कोरोना संक्रमण की आयी खबरों और इन्दौर शहर में लगातार बढ़ रही कोरोना पॉजिटिव की संख्या से चिंतित हो इन्दौर प्रेस क्लब ने अपने सदस्य पत्रकार साथियो की एक्सपर्ट डाक्टरों द्वारा प्रेस क्लब परिसर में ही स्क्रीनिंग करवाई।
इन्दौर में कोरोना पाजिटिव की संख्या बढ़ती ही जा रही है ऐसी स्थिति में योद्धा की तरह शहर भर में खबरों के लिए पत्रकार डटे हुए हैं उनके स्वास्थ्य के प्रति इंदौर प्रेस क्लब भी जागरूक है।
आज चार एक्सपर्ट डाक्टरों की टीम द्वारा टेंपरेचर चेक कर पत्रकारो में ऑक्सीजन की स्थिति को भी जांच के दायरे में लाया गया तथा एहतियातन ऑक्सीजन सैचुरेशन पल्स ऑक्सीमीटर से चेक किया जाकर पत्रकारों का टेंपरेचर भी थर्मल टेंपरेचर गन से लिया गया ।
खुशी की बात यह रही कि जितने लोगों का भी चेकअप हुआ वह सभी पूर्ण रूप से स्वस्थ हैं और किसी में भी कोरोना के सिम्टम्स नहीं पाए गए।